मैन बुकर पुरस्कार 2020 विजेता का नाम क्या है?

(A) डगलस स्टुअर्ट
(B) अरविंद अडिगा
(C) नायपॉल
(D) जोखा अल्हार्थी

Answer : डगलस स्टुअर्ट (Douglas Stuart)

Explanation : मैन बुकर पुरस्कार 2020 विजेता का नाम डगलस स्टुअर्ट (Douglas Stuart) है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बसे स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट को उनके पहले उपन्यास 'शग्गी बैन' (Shuggie Bain) के लिए यह पुरस्कार दिया गया। शग्गी बैन की कहानी में ग्लासगो की पृष्ठभूमि है। इस उपन्यास की कथावस्तु 1980 के दशक के स्कॉटिश शहर ग्लासगो में गरीबी और शराब की लत से जूझती एक मां को उसके बेटे द्वारा संभालने की कोशिश पर आधारित है।

44 वर्षीय डगलस स्टुअर्ट को पुरस्कार के रूप में 50,000 पाउंड (करीब 50 लाख रुपये) की राशि मिलेगी। स्टुअर्ट के अनुसार, शग्गी एक काल्पनिक किताब है, लेकिन इसे लिखना मेरे लिए बेहद खास रहा। उन्होंने किताब अपनी मां का समर्पित की है। दरअसल, स्टुअर्ट जब 16 साल के थे तब उनकी मां का निधन अत्यधिक शराब पीने की वजह से हो गया था। इसके बाद वह लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से स्नातक करने के बाद, फैशन डिजाइन में कैरियर बनाने के लिए न्यूयॉर्क चले गए।
Tags : पुरस्कार और सम्मान बुकर पुरस्कार सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Main Bukar Puraskar 2020 Vijeta