प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?

Who founded the Prarthana Samaj

(A) केशवचन्द्र सेन
(B) गोपाल हरिदेशमुख
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) जी.जी. अगरकर

Answer : आत्माराम पांडुरंग (Atmaram Pandurang)

प्रार्थना समाज की स्थापना आत्माराम पांडुरंग (Atmaram Pandurang) ने की थी। उन्होंने 31 मार्च 1867 ई. में बंबई में केशवचन्द्र सेन की सहायता से स्थापित की थी। महादेव गोविन्द रानाडे तथा पंडिता रमाबाई ने प्रार्थना समाज को प्रसिद्धि दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रार्थना समाज के प्रमुख उद्देश्य जाति प्रथा का विरोध, अधूतों का उद्धार, बाल विवाह का प्रतिरोध तथा विधवा विवाह, स्त्री शिक्षा की बढ़ावा देना आदि थे। आर.जी. भंडारकर, जी.जी. अगरकर, गोपाल हरिदेशमुख, मालाबारी शिन्दे आदि प्रार्थना समाज से जुड़े थे। महादेव गोविन्द रानाडे को पश्चिम भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूत कहा जाता है। 1871 ई. में रानाडे ने सार्वजनिक समाज की स्थापना की। इन्हें अपनी प्रचण्ड मेधाशिक्त के कारण महाराष्ट्र का सुकरात भी कहा जाता था। महादेव गोविन्द रानाडे ने 1884 ई. में दक्कन एजुकेशनल सोसायटी तथा 1891 ई. में महाराष्ट्र में विडा रिमैरेज एसोसिएशन की स्थापना की थी। आर्य समाज के एक अन्य अनुयायी प्रो. डी के कर्वे ने पूना में विडो होम तथा वर्ष 1906 में बंबई में इंडियन वूमेन्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। प्रार्थना समाज ने दलित जाति मंडल, समाज सेवा लीग आदि कल्याणकारी संगठनों की स्थापना की।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prarthana Samaj Ki Sthapna Kisne Ki Thi