रण उत्सव कहां मनाया जाता है?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
Explanation : रण उत्सव गुजरात में मनाया जाता है। रण उत्सव गुजरात और कच्छ की संस्कृति, आमोद-प्रमोद और जीवन का उत्सव है। तीन महीने तक चलने वाले रण उत्सव का आयोजन सफेद रेत और खारी कच्छ भूमि के मध्य में किया जाता है। यह गुजरात की रंग बिरंगी संस्कृति और विरासत का लघु स्त्रोत है। रण उत्सव के दौरान कई गतिविधियों जैसे हॉर्स राइड्स, कैमल सफारी इत्यादि का आयोजन किया जाता है।
बता दे कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams