रेफ्रिजरेटर के ताप को कौन नियंत्रित करता है?

(A) फ्रीजर
(B) चिल्लर ट्रे
(C) मोटर
(D) नियामक

Answer : नियामक

Explanation : रेफ्रिजरेटर के ताप को नियामक नियंत्रित करता है। रेफ्रिजरेटर एक ऐसा उपकरण है जो खाद्य पदार्थों को ठंडा बनाये रखता है और उसे जल्दी खराब होने से बचाता है। रेफ्रिजरेटर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए एक पार्ट लगा होता है जिसे नियामक कहते है। वोल्टेज स्टेबलाइजर चुंबकीय नियामको (Electro magnatic Regulators) के माध्यम से ही घटते-बढ़ते वोल्टेज को वांछित रेंज में लाकर स्थिर कर पाने में समर्थ होते है। यह चुंबकीय नियामक ऑटो ट्रांसफार्मर एवं परिवर्तकों को उपयोग करके वोल्टेज आपूर्ति को स्थिर करते है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Refrigerator Ke Taap Ko Kaun Niyantrit Karta Hai