तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब शुरू हुआ था?

(A) 18 जुलाई 2007
(B) 20 जून 2009
(C) 28 जुलाई 2008
(D) 15 जुलाई 2000

Answer : 28 जुलाई 2008

Explanation : तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है। यह टीवी शो अभी तक का सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है। सबसे ज्यादा एपिसोड का प्रसारण करने के लिए इस शो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है। 3 जून 2019 तक यह 2744 एपिसोड पूरे कर चुका है। इसकी कहानी तारक मेहता के "दुनिया ने ऊन्धा चश्मा" पर आधारित है, जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है, जो बिना रुके और लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। न तो इसमें कभी कोई लीप आया और न ही कैरेक्टर्स को लेकर कोई छेड़छाड़ ही की गई। शो के किरदार घर-घर में पॉपुलर हैं। जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी, टप्पू, मेहता साब, सोढी और पोपटलाल जैसे कैरेक्टर तो लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Kab Shuru Hua Tha