ट्विटर किसने स्थापित किया था?

(A) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
(B) टिम कुक (Tim Cook)
(C) नोह अर्क (Noah Ark)
(D) ईवान विलियम्स (Evan Williams)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : ईवान विलियम्स (Evan Williams)

Explanation : ट्विटर ईवान विलियम्स (Evan Williams) ने स्थापित किया था। ट्विटर (Twitter) एक मुक्त सामाजिक संजाल (Social network) वह सूक्ष्म चिट्टाकारी सेवा है। जिन्हें ट्विट्स कहते हैं – एक दूसरे को भेजने और पढ़ने की सुविधा देते हैं। ट्विटर सेवा इंटरनेट पर 2006 में आरंभ की गयी थी। इसको जैक डॉर्सी, नोह ग्लास, बिज् स्टोन और इवान विलियम ने साथ मिलकर बनाया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Twitter Kisne Sthapit Kiya Tha