उल्लू किस देवता की सवारी है?
(A) भगवान गणेश
(B) मां लक्ष्मी
(C) मां सरस्वती
(D) इंद्र देवता
Explanation : उल्लू मां लक्ष्मी देवी की सवारी है। उल्लू क्रियाशील प्रवृत्ति का पक्षी है। वह अपना पेट भरने के लिए भोजन की तलाश में निरंतर कार्य करता रहता है। इस कार्य को वह पूरी लगन के साथ करता है। लक्ष्मी के वाहन उल्लू से यही सीखने को मिलता है कि जो व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है, माँ लक्ष्मी की सदैव उन पर कृपा होती है। मां लक्ष्मी हमेशा स्थायी रूप से मेहनती लोगों के घर में निवास करती हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams