यूपी 31 कहां का नंबर है? UP 31 Number

(A) शाहजहांपुर
(B) लखीमपुर खीरी
(C) बरेली
(D) बदायूं

car

Answer : लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri)

Explanation : यूपी 31 गाड़ी नंबर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) का है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के RTO कोड नंबर UP11 से लेकर UP96 तक ही है। जैसे– UP30: हरदोई (Hardoi), UP32: लखनऊ (Lucknow), UP32A: ट्रांस गोमती ऑफिस लखनऊ (Trans Gomti Office Lucknow), UP33: रायबरेली (Raebareli), UP34: सीतापुर (Sitapur), UP35: उन्नाव (Unnao), UP36: अमेठी (Amethi), UP37: हापुड़ (Hapur), UP38: संभल (Sambhal) इत्यादि। गाड़ियों में यूपी के बाद लिखा नंबर उस जिला का संकेत होता है, जहां से वह गाड़ी रजिस्टर्ड हुई है। गाड़ियों पर लिखा ये नंबर उत्तर प्रदेश के शहरों का व्हीकल यूनिक नंबर होता है। जैसे यूपी 31 लखीमपुर खीरी की गाड़ियों का व्हीकल यूनिक कोड हैं। इसलिए लखीमपुर खीरी में रजिस्टर्ड हर गाड़ी के नंबर की शुरूआत यूपी 31 से होती है। इसी तरह यूपी के बाकी सभी जिलों की गाड़ियों के लिए भी यूनिक नंबर का निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी आरटीओ नंबर की सूची देखने के लिए क्लिक करें। जिससे आप गाड़ी के नंबर से उसके जिला पता कर सकते है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Up 31 Kaha Ka Number Hai