Uttarakhand Samuh G Question Paper with Answer in Hindi PDF Download

Uttarakhand Samuh G Question Paper : UKSSSC Junior Assistant, Stenographer / Personal Assistant Exam Paper held on 1 December 2019 with official Answer Key available here.
उत्तराखंड सरकार द्वारा UKSSSC कनिष्ठ सहायक तथा आशुलिपिक/ वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 01/12/2109 को राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। जिसमें पूछे गए सभी 140 प्रश्नों का सही उत्तर यहां दिया गया है। अगर आप इसे Offline पढ़ना चाहते है तो आखिर में दी गई PDF को डॉउनलोड करके पढ़ और शेयर कर सकते है।
पद : कनिष्ठ सहायक तथा आशुलिपिक/ वैयक्तिक सहायक (Junior Assistant, Stenographer / Personal Assistant)
परीक्षा आयोजक: UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
परीक्षा तिथि: 01/12/2109
पद कोड: 133, 134
कुल पूछे प्रश्न : 140
नोट: उत्तर UKSSSC द्वारा 2 दिसंबर 2019 को जारी आधिकारिक उत्तरकुंजी के अनुसार हैं।

UKSSSC Junior Assistant, Stenographer / Personal Assistant Exam Paper 2019

1. ‘उर्दू’ शब्द है :
(A) तुर्की भाषा का
(B) अरबी भाषा का
(C) फारसी भाषा का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

2. निम्नलिखित विकल्पों में से ध्वन्यार्थक शब्द है :
(A) तात्पर्य
(B) छम-छम
(C) अदृश्य
(D) अश्व
उत्तर देखें

3. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है :
(A) संविधान
(B) प्रवेश
(C) परिवहन
(D) गवेषणा
उत्तर देखें

4. वह इतना कमजोर है कि चल भी नहीं सकता।, में कि चल भी नहीं सकता’, है :
(A) विशेषण उपवाक्य
(B) संज्ञा उपवाक्य
(C) क्रियाविशेषण उपवाक्य
(D) सरल वाक्य
उत्तर देखें

5. ‘पवन’ शब्द में संधि है :
(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) अयादि संधि
(D) वृद्धि संधि
उत्तर देखें

6. ‘अचकचाया का अर्थ है :
(A) नाराज होना
(B) खा जाना
(C) घाव करना
(D) चौंक उठना
उत्तर देखें

7. निम्नलिखित विकल्पों में से उपसर्ग-रहित शब्द है :
(A) विज्ञान
(B) अधिवक्ता
(C) प्राचार्य
(D) छात्र
उत्तर देखें

8. ‘एंकर बाइट’ कहते हैं :
(A) एंकर द्वारा मुख्य समाचार पढ़ने को
(B) एंकर द्वारा विस्तृत समाचार बताने को
(C) एंकर द्वारा किसी समाचार की पुष्टि हेतु वीडियो या कथन दिखाने को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर देखें

9. ‘वे रिश्ता बनाते थे, तो तोड़ते नहीं थे, इस वाक्य में तो शब्द है :
(A) समुच्य बोधक
(B) सर्वनाम
(C) संज्ञा
(D) विस्मय बोधक
उत्तर देखें

10. निम्नलिखित विकल्पों में से अकर्मक क्रिया है :
(A) पढ़ना
(B) हँसना
(C) लिखना
(D) खाना
उत्तर देखें

11. ‘वृक्’ का तद्भव है :
(A) भेड़िया
(B) भगत
(C) भंवर
(D) भादों
उत्तर देखें

12. राजभाषा अधिनियम अस्तित्व में आया :
(A) सन् 1963 ई. में
(B) सन् 1947 ई. में
(C) सन् 1953 ई. में
(D) सन् 1914 ई. में
उत्तर देखें

13. शब्द में प्रयुक्त वर्गों की सही क्रमिकता को कहते हैं :
(A) क्रमबद्धता
(B) व्यवस्था
(C) शुद्धता
(D) वर्तनी
उत्तर देखें

14. हिन्दी व्यंजनों में ‘क’ वर्ग की सभी ध्वनियाँ हैं :
(A) अनुनासिक
(B) अल्पप्राण
(C) कण्ठ्य
(D) अघोष
उत्तर देखें

15. उत्तरकाशी के शक्ति त्रिशूल में दो स्थानों पर कौन-सी लिपि में लिखा गया है?
(A) देवनागरी लिपि में
(B) शंख लिपि में
(C) खरोष्ठी लिपि में
(D) पाली लिपि में
उत्तर देखें

16. औरंगजेब की मृत्यु हुई थी :
(A) सन् 1700 ई. में
(B) सन् 1703 ई. में
(C) सन् 1707 ई. में
(D) सन् 1705 ई. में
उत्तर देखें

17. 20वीं सदी के प्रारम्भ में उत्तराखण्ड शैली के चित्रों की खोज किसने की थी?
(A) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल ने
(B) डी.टी. राबर्टस् ने
(C) जे.आर. ग्रिग ने
(D) के.एल. मेहता ने
उत्तर देखें

18. ‘दुर्गापुर इस्पात संयन्त्र’ किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था?
(A) जर्मनी
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) सोवियत संघ
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर देखें

19. जोहान्सबर्ग में सतत् विकास सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?
(A) 2002 ई. में
(B) 1997 ई. में
(C) 2003 ई. में
(D) 2004 ई. में
उत्तर देखें

20. वर्ष 1986 ई. में वृक्ष मित्र पुरस्कार का सम्मान दिया गया :
(A) इन्द्रमणि बडोनी को
(B) चण्डी प्रसाद भट्ट को
(C) गौरा देवी को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Samuh G Question Paper In Hindi