Uttarakhand Samuh G Question Paper with Answer in Hindi PDF Download

102. ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2018’ मनाया गया :
(A) 1-7 सितम्बर, 2018
(B) 1-7 जुलाई, 2018
(C) 1-7 अगस्त, 2018
(D) 1-7 जून, 2018
उत्तर देखें

103. मुद्रा का मुख्य कार्य है :
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का संचय
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

104. ‘भारत में नागरिक सेवा’ का जन्मदाता कौन था?
(A) लार्ड हेस्टिंग्ज
(B) लार्ड वैलेजली
(C) लार्ड मैकाले
(D) लार्ड कॉर्नवालिस
उत्तर देखें

105. ‘एक्सेल’ में सभी फार्मूला किस चिह्न से शुरु होते हैं?
(A) +
(B) =
(C) (
(D) @
उत्तर देखें

106. शिवालिक श्रेणी का प्राचीन नाम है :
(A) मैनाक पर्वत
(B) कैलाश पर्वत
(C) हिमालय पर्वत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर देखें

107. भारतीय संसद में सम्मिलित हैं :
(A) लोक सभा और सभी मंत्रीगण
(B) लोक सभा, राज्य सभा तथा राष्ट्रपति
(C) लोक सभा तथा प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा, राज्य सभा एवं उपराष्ट्रपति
उत्तर देखें

108. भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह स्थित है :
(A) चेन्नई में
(B) केरल में
(C) मुम्बई में
(D) कोलकाता में
उत्तर देखें

109. मैं पूर्व की ओर हूँ। मैं घड़ी की सुइयों के घूमने की दिशा में 100° घूमता हूँ और तब घड़ी की सुइयों के घूमने की विपरीत दिशा में 145° घूमता हूँ। अब मैं किस दिशा की ओर हूँ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर
(D) उत्तर-पूर्व
उत्तर देखें

110. कौन-सा राष्ट्रीय मार्ग हरिद्वार को बद्रीनाथ से जोड़ता है?
(A) एन.एच. – 74
(B) एन.एच. – 72
(C) एन.एच. – 87
(D) एन.एच. – 58
उत्तर देखें

111. निम्नलिखित में से वर्ष 2017 ई0 के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार किसे मिला?
(A) हुकुम देव नारायण
(B) दिनेश त्रिवेदी
(C) गुलाम नबी आजाद
(D) भूतहरी महताब
उत्तर देखें

112. ‘विरही गंगा किस नदी जल प्रवाह क्षेत्र में है?
(A) यमुना – टोंस जल प्रवाह
(B) यमुना – भागीरथी जल प्रवाह
(C) भागीरथी – अलकनन्दा जल प्रवाह
(D) काली – जल प्रवाह
उत्तर देखें

113. मीराबाई चानू किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) भारोत्तोलन
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) कुश्ती
उत्तर देखें

114. पेशावर काण्ड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने निहत्थे भारतीय पठानों पर गोली चलाने से मना कर दिया था :
(A) 13 अप्रैल, 1930 ई. को
(B) 23 अप्रैल, 1930 ई. को
(C) 23 मार्च, 1930 ई. को
(D) 13 मार्च, 1930 ई. को
उत्तर देखें

115. ‘एशियाई खेल-2022 ई. की मेजबानी किस राष्ट्र के द्वारा की जायेगी?
(A) इंडोनेशिया
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) चीन
उत्तर देखें

116. सन 1815 ई. में, उत्तराखण्ड में प्रथम डाक प्रणाली कहाँ स्थापित की गई?
(A) अल्मोड़ा – श्रीनगर
(B) पौड़ी – देहरादून
(C) देहरादून – नैनीताल
(D) अल्मोड़ा – नैनीताल
उत्तर देखें

117. उत्तराखण्ड में सन् 2006 ई. के परिसीमन में मैदानी क्षेत्रों में सृजित 6 नई विधान सभाओं में सम्मिलित नहीं है :
(A) रायपुर
(B) खानपुर
(C) नानकमत्ता
(D) बी.एच.ई.एल.
उत्तर देखें

118. ‘हंबनटोटा पोर्ट’ स्थित है :
(A) सिंगापुर में
(B) वियतनाम में
(C) श्रीलंका में
(D) इंडोनेशिया में
उत्तर देखें

119. ‘ज्वाड़’ प्रथा संबंधित है :
(A) कृषि धन से
(B) पशु धन से
(C) स्त्री धन से
(D) शिक्षा धन से
उत्तर देखें

120. पल्लव वंश का सबसे शक्तिशाली राजा था :
(A) मिथ्रदात
(B) वोनोनीज
(C) गोण्डोफर्नीज
(D) स्पेलिरस
उत्तर देखें

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Uttarakhand Samuh G Question Paper In Hindi