विश्व चिंतन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 फरवरी
(B) 20 फरवरी
(C) 22 फरवरी
(D) 23 फरवरी

Answer : 22 फरवरी

Explanation : विश्व चिंतन दिवस 22 फरवरी को मनाया जाता है। केंद्रीय विद्यालय में स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। लार्ड पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को तथा लेडी पावेल का जन्म 22 फरवरी 1889 को हुआ था। बेडेन पावेल से ही प्रेरणा पाकर ही भारत में जनपद निवासी श्रीराम वाजपेयी स्काउट व गाइड का प्रसार-प्रचार किया था।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Chintan Diwas Kab Manaya Jata Hai