विश्व हाथ धुलाई दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 15 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(D) 15 सितंबर

Answer : 15 अक्टूबर

Explanation : विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। बीमारियों के संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा और पहला तरीका हाथ की सफाई है। बीमारी से लड़ने का पहला हथियार है, इसी उद्देश्य से हल साल 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इसकी पूर्ति के लिए लोगों के बीच और सरकारी एवं निजी स्कूलों में हाथ धोने के प्रति जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। बता दें कि किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के करण हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर में चली जाती है और बीमारियों को जन्म देती है। इसलिए खाने खाने से पहले और शौच के बाद अच्छी तरह हाथ धोना आवश्यक है। केवल हाथ धोना पर्याप्त नहीं है, हाथ कब और कैसे धोया जाए, यह बात मायने रखती हैं। सफाई को लेकर हमें अपनी दिनचर्या बनानी चाहिए। खुद भी सफाई रखें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Tags : अंतराष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Vishwa Hath Dhulai Divas Kab Manaya Jata Hai