1 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व रेडियो दिवस
(B) तटरक्षक दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
(D) विश्व कैंसर दिवस

Answer : तटरक्षक दिवस

Explanation : 1 फरवरी को तटरक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर जवानों के प्रति समर्पित होता है जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपना जीवन देश सेवा में लगा देते हैं। “वयम् रक्षाम:” (हम रक्षा करते हैं) इनका मूल उद्देश्य है। भारतीय तटरक्षक (INDIAN COAST GUARD) का गठन समुद्र की सुरक्षा करने के उद्देश्य से एक स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में संसद द्वारा तटरक्षक अधिनियम, 1978 के अंतर्गत किया गया। 1 फ़रवरी 1977 को गठित अंतरिम तटरक्षक प्रकोष्ठ में, ले. कमांडर दत्त, कमोडोर सारथी वाइस एडमिरल वी. ए. कॉमथ, कमांडर भनोट, श्री वरदान, श्री संधू, श्री जैन, श्री पिल्लै, श्री मल्होत्रा, श्री शास्त्री आदि शामिल थे। 18 अगस्त 1978 को संसद में अधिनियम पारित होने के द्वारा तटरक्षक सेवा के निर्माण का रूप ले सकी तथा वह 19 अगस्त 1978 को लागू हुआ। भारतीय तटरक्षक की कमान महानिदेशक वाइस एडमिरल के हाथ में होती है। भारतीय नौसेना के तहत काम करने वाले भारतीय तटरक्षक बल को गैर सैन्य समुद्री सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया। भारत में समुद्र के रास्ते तस्करी रोकने से संबंधित, भारतीय सीमा शुल्क विभाग को गश्त में मदद और तस्करी के प्रयास को रोकने में सहायता मुहैया कराना है। यह बल पांच क्षेत्रों में तैनात है। प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व ‘इंस्पेक्टर जनरल’ रैंक के अधिकारी करते हैं।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Sujata Mishra, February 1, 2022

Aaj unhi Sab vir jwano ke vjh se hm apne ghar me aaram se h isliye mera har ak khoob ka krta in logo ke liye maujud h Jay hind Jay bharat🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Related Questions
Web Title : 1 February Ko Konsa Divas Manaya Jata Hai