2020 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(C) वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी)
(B) खाद्य और कृषि संगठन
(D) यूनिसेफ

Answer : वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी)

Explanation : 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र की संस्था वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (World Food Programme-WFP) को दिया गया। रोम स्थित संस्था डब्ल्यूएफपी मानवता की रक्षा के लिए भूखे लोगों का पेट भरने की जंग लड़ती रही है। दुनियाभर में युद्ध प्रभावित देशों और कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों भूखे लोगों को भोजन मुहैया करा रही डब्ल्यूएफपी न केवल खाना बल्कि युद्ध से बुरी तरह अलग-थलग पड़े देशों में शांति कायम करने की बुनियाद भी रखी है। डब्ल्यूएफपी को ओस्लो में दस दिसंबर को आयोजित सम्मान समारोह में शांति के नोबेल पुरस्कार के तौर पर 8.30 करोड़ रुपये और गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

डब्ल्यूएफपी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में 69 करोड़ लोग भूख से पीड़ित हैं। नोबेल समिति ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह डब्ल्यूएफपी के साथ अन्य संगठनों का सहयोग करेगी जिससे वे यमन, कांगो, नाइजीरिया, दक्षिणी सूडान और बुरकिना फासो में लाखों लोगों को भोजन देकर उनका जीवन बचा सकें। डब्ल्यूएफपी के अनुसार दुनियाभर में नौ में से एक व्यक्ति के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है और ऐसे लोगों की मदद संस्था का पहला कर्तव्य है।
Tags : नोबेल पुरस्कार
Related Questions
Web Title : 2020 Ka Nobel Shanti Puraskar Kise Diya Gaya