2020 में कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?

(A) 72वाँ स्वतंत्रता दिवस
(B) 73वाँ स्वतंत्रता दिवस
(C) 74वाँ स्वतंत्रता दिवस
(D) 75वाँ स्वतंत्रता दिवस

Answer : 74वाँ स्वतंत्रता दिवस

2020 में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 7वीं बार ध्वजारोहण किया। कोरोना वायरस संक्रमण आपदा के कारण इस बार लाल किले पर होने वाले समारोह में लोगों की उपस्थिति बहुत कम रही। लाल किले के लाहौर दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

हालाँकि, इस बार भी अधिकारियों और नेताओं को मिला कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों की संख्या 4000 है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस अवसर पर हमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ के पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने पर जोर देना चाहिए। राजनाथ सिंह ने भी कहा कि स्वतंत्रता सही मायनों में तभी साकार होगी जब हम पूरी तरह आत्मनिर्भर बन जाएँगे। उन्होंने इसके लिए शपथ लेने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराने से पहले राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दी और उनके समाधि की प्ररिक्रमा की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

सनद रहे कि भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी और तभी से हर साल 15 अगस्त को ही आजादी पर्व के रूप में मनाते हैं। भारत का 'पहला स्वतंत्रता दिवस' 26 जनवरी 1930 को मनाया गया था। भारतीय इतिहास के अनुसार दिसंबर 1929 में लाहौर में हुए कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू सहित अन्य नेताओं ने तय किया कि 26 जनवरी को पूरे देश में समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय झंडा फहराकर की जाए।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 2020 Mein Kaun Sa Swadhinata Diwas Manaya Gaya