4 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व सामाजिक न्याय दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय शान्ति एवं पारस्परिक समझ दिवस
(C) विश्व कैंसर दिवस
(D) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस

Answer : विश्व कैंसर दिवस

Explanation : 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर रोग में शरीर के भीतर कुछ कोशिकाएं किसी कारण अनियंत्रित होकर बढ़ती हैं। अनुपचारित कैंसर आसपास के सामान्य ऊतकों या शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता है तथा जिसके कारण गंभीर रोग, विकलांगता और मृत्यु हो सकती है। इसीलिए लोगों को कैंसर के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिए प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में शिक्षा और जागरूकता बढ़ाना तथा विश्व में सरकारों और व्यक्तियों को कार्रवाई करने के लिए संवेदनशील बनाना है। विश्व कैंसर दिवस की स्थापना की 4 फरवरी वर्ष 2000 को पेरिस में न्यू मिलेनियम के लिए कैंसर के खिलाफ़ विश्व शिखर सम्मेलन में पेरिस चार्टर द्वारा की गयी थी। कैंसर के शुरूआती संकेत होते हैं–स्तन में नयी गांठ या बदलाव, आंत्र या मूत्राशय की आदतों में परिवर्तन, कोई ख़राश, जो कि ठीक नहीं हो पाती, शरीर से असामान्य रक्तस्राव या डिस्चार्ज, वज़न में बिना किसी कारण के वृद्धि या कमी, निगलते समय कठिनाई होना, मस्से या तिल में प्रयत्क्ष परिवर्तन, लगातार स्वर बैठना या खाँसी न हटना आदि।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 4 February Ko Konsa Divas Manaya Jata Hai