66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की सूची

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 9 अगस्त 2019 को की गई। यह समारोह शास्त्री भवन के प्रथम तल के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। जिसमें 23 गैर फीचर फिल्मों और 31 फीचर फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है। बतादें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की सूची हर साल अप्रैल में जारी की जाती है। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से पुरस्कार की घोषणा देरी से की गई।

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट– उत्तराखंड
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड– ब्लेस जॉनी और अनंत विजय
  • स्पेशल मेंशन– महान हुतात्मा
  • बेस्ट राजस्थानी फिल्म– टर्टल
  • बेस्ट गुजराती फिल्म- रेवा
  • बेस्ट मराठी फिल्म– भोंगा
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार– स्वानंद किरकिरे ,चुम्बक (मराठी) के लिए
  • बेस्ट उर्दू फिल्म– हामिद
  • बेस्ट तेलुगू फिल्म– महानती
  • गारो में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड– मामा
  • बेस्ट पंजाबी फिल्म– हरजीता
  • बेस्ट तमिल फिल्म– बारम
  • बेस्ट बंगाली फिल्म – एक जे छीलो राजा
  • बेस्ट कोरियोग्राफर– पद्मावात के गाने घूमर के लिए कृति महेश और ज्योति तोमर
  • बेस्ट फिल्म – अंधाधुन
  • बेस्ट एक्शन डायरेक्टर– केजीएफ के लिए प्रशांत नील
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) – उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
  • बेस्ट ऑडियोग्राफी (साउंड डिजाइनर) – उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर– अरिजीत सिंह (बिन्ते दिल, पद्मावत)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस– सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
  • बेस्ट मेकअप – रंजीत
  • सामाजिक मुद्दे पर बेस्ट फिल्म– पैडमैन
  • बेस्ट एक्टर– आयुष्मान खुराना (बधाई हो) और विक्की कौशल (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
  • बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड– आदित्य धर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जीता
  • बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म– बधाई हो
  • बेस्ट एक्ट्रेस– कीर्ति सुरेश, महानती (तेलुगू फिल्म)

हर साल पुरस्कार वितरण समारोह 3 मई को होता है। पिछले साल श्रीदेवी को फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

वहीं बंगाली फिल्म ‘नगर कीर्तन’ में ट्रांसजेंडर का रोल निभाने के लिए रिद्धी सेन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था । इस अवॉर्ड लिस्ट में ‘पद्मावत’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुन’, ‘राजी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा नहीं लेने वाले 50 से अधिक विजेताओं को डाक के जरिये प्रशस्ति पत्र, मेडल और चेक भेजने पर विचार कर रहा था।

National Film Awards
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Web Title : 66th National Film Award Winner In Hindi