संवेदी पेशीय अवस्था कितनी होती है?

(A) 0-2 महीने
(B) 0-3 महीने
(C) 0-1 साल
(D) 0-2 साल

Answer : 0-2 साल

Explanation : संवेदी पेशीय अवस्था (Sensory Motor Stage) बालक में जन्म से लेकर 2 वर्ष (0-2 वर्ष) तक की अवधि में होती है। जीन पियाजे महोदय ने संज्ञानात्मक विकार को चार अवस्थाओं में विभाजित किया है–
1. संवेदिक पेशीय अवस्था (Sensory Motor) जन्म से 2 वर्ष
2. पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (Pre-Operational) 2-7 वर्ष
3. मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (Concrete Operational) 7-12 वर्ष
4. अमूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (Formal Operational) 12-15 वर्ष
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samvedi Peshiy Avastha Kitni Hoti Hai