पहला रेशम प्रसंस्करण संयंत्र किस राज्य में खोला गया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Answer : गुजरात

Explanation : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने गुजरात में पहला रेशम प्रसंस्करण संयंत्र (सिल्क प्रोसेसिंग प्लांट) खोला है। खादी व ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन आने वाली शीर्ष संस्था हैं जिसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इस आयोग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खादी व ग्रामोद्योग की स्थापना व विकास हेतु योजनाएं बनाना, प्रचार करना तथा सुविधाएँ व सहायता भी प्रदान करना है।
Related Questions
Web Title : Pahla Resham Prasanskaran Sanyantra Kis Rajya Mein Khola Gaya Hai