मर्चेंट डिस्काउंट दर का अर्थ क्या है?

(A) ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए बैंक द्वारा व्यापारी को दी गई कुल छूट
(B) डेबिट और क्रेडिट कार्ड द्वारा लेन-देन पर भुगतान प्रसंस्करण सेवाओं के लिए व्यापारी से ली गई शुल्क दर
(C) व्यापारी द्वारा ऑनलाइन लेन-देन पर दी गई कुल छूट
(D) केवल वे कर जो किसी डिजिटल भुगतान के लिए आवश्यक हैं,

Answer : डेबिट और क्रेडिट कार्ड द्वारा लेन-देन पर भुगतान प्रसंस्करण सेवाओं के लिए व्यापारी से ली गई शुल्क दर

Explanation : मर्चेंट डिस्काउंट रेट (Merchant Discount Rate- MDR) किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा लेन-देन पर भुगतान प्रसंस्करण सेवाओं के लिए व्यापारी से ली गई शुल्क दर को कहा जाता है। इस दर से प्राप्त रकम दुकानदार या कम्पनी के पास नहीं जाती है, बल्कि इसका कुछ हिस्सा क्रेडिट या डेबिड कार्ड जारी करने वाले बैंक को, कुछ हिस्सा प्वाइंट ऑफ सेल्स (POS) लगाने वाले बैंक को तथा कुछ हिस्सा पेमेंट कंपनी को मिलता है।
Related Questions
Web Title : Merchant Discount Dar Ka Arth Kya Hai