रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

Nobel Prize chemistry 2018 winners

(A) फ्रांसिस हैमिल्टन अरनॉल्ड (Frances H. Arnold)
(B) सर ग्रेगरी पी. विंटर (Sir Gregory P. Winter)
(C) जॉर्ज पी.स्मिथ (George P.Smith)
(D) सभी को संयुक्त रूप में

nobel-prize

Answer : सभी को संयुक्त रूप में

रसायन विज्ञान के क्षेत्र के वर्ष 2018 के नोबेल पुरस्कार की घोषणा रॉयल स्वीडिश एकेडमी आॅफ साइंसेज ने 3 अक्टूबर, 2018 को की, यह पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों–अमरीका की फ्रांसिस हैमिल्टन अरनॉल्ड (Frances H. Arnold) ब्रिटेन के सर ग्रेगरी पी. विंटर (Sir Gregory P. Winter) तथा अमरीका के जॉर्ज पी.स्मिथ (George P.Smith) को संयुक्त रूप से दिया गया है, क्रमिक विकास के सिद्धान्तों का उपयोग कर जैव ईंधरन से लेकर औषधि तक के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले एंजाइम के विकास के सिलसिले में इन्हें यह पुरस्कार दिया गया है, 62 वर्षीय फ्रांसिस अरनॉल्ड कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं तथा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाली यह पाँचवीं महिला हैं, 79 वर्षीय जॉर्ज स्मिथ यूनीवर्सिटी आॅफ मिसूरी, कोलम्बिया (अमरीका) में प्रोफेसर हैं, तथा वह अमरीका के दक्षिण-पूर्वी आर्कन्सा राज्य के गवर्नर रह चुके हैं, 67 वर्षीय सर ग्रेगरी विंटर ब्रिटेन में कैम्ब्रिज स्थित एमआरसी लैबोरेटरी आॅफ मॉलिक्युलर बायोलॉजी में प्रोफेसर हैं।
Tags : नोबेल पुरस्कार पुरस्कार और सम्मान रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rasayan Vigyan Ka Nobel Puraskar 2018