हैजा (Cholera) रोग किससे फैलता है?

What is spread of Cholera

(A) बैसिलस पेस्टिस
(B) विब्रियो कॉलेरा
(C) कोरोनीबेक्टीरियम डिप्थीरिया
(D) बैसीलस टेटनी

Answer : विब्रियो कॉलेरा (Vibrio Cholera)

हैजा रोग विब्रियो कॉलेरा (Vibrio Cholera) नामक जीवाणु से फैलता है और मक्खियों द्वारा फैलता है। रोगी के शरीर में जल की कमी हो जाती है तथा रक्त का संचार धीमा पड़ जाता है। उल्टी-दस्त के साथ शरीर का सारा जल निकल जाता है जिसके कारण प्यास बहुत बढ़ जाती है। इसके उपचार में हैजे का टीका लगवाना चाहिए। पानी को उबाल कर पीना चाहिए। पीने के पानी को उष्णकटिबंधीय लाइम क्लोराइड अथवा क्लोरोजोन से शोधित करना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Haija Rog Kisse Failta Hai