अदरक तना है जड़ क्यों नहीं?

(A) यह खाद्य सामग्री को संगृहीत करता
(B) इसमें नोड और इंटर्नोड होते हैं
(C) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है
(D) इसमें क्लोरोफिल की कमी है

Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

Answer : इसमें नोड और इंटर्नोड होते हैं

Explanation : अदरक जड़ नहीं, तना है, क्योंकि यह खाद्य सामग्री को भंडारित करता है। यह मृदा में क्षैतिज दिशा में बढ़ता है इसमें गाँठे और पोरियाँ होती हैं। बता दे कि प्याज,आलू और अदरक सभी तना है। पौधे का वो हर भाग जो जमीन में हो जरूरी नही की जड़ ही हो और यह भी जरूरी नही की जड़ हमेशा जमीन में ही हो कुछ पोधो में जड़े जमीन से बाहर भी निकल जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Adrak Tana Hai Jad Kyo Nahi