अजगर सांप की लंबाई कितनी होती है?

(A) 20 फीट तक
(B) 70 फीट तक
(C) 90 फीट तक
(D) 80 फीट तक

Answer : 20 फीट तक

Explanation : अजगर सांप की लंबाई 20 फीट तक होती है। भारतीय अजगर की अधिकतम लंबाई 7,000 मिमी. तक और स्थूलतम स्थान पर मोटाई 900 मिमी. तक पाई गई है। यह वज़न में 250 पौंड तक का पाया गया है। इसकी विभिन्न जातियाँ पुरातन जगत् के समस्त उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में पाई जाती हैं। अधिकांश अजगर वृक्षों पर रहते हैं, परंतु कुछ जल के आसपास पाए जाते हैं, जहाँ वे जल में डूबे या उतराए पड़े रहते हैं। शिकार के लिए यह पेड़ों पर चुपचाप पड़ा रहता है और शिकार के पास आते ही उस पर कूद पड़ता है तथा गला घोंटकर उसे निगल जाता है। मादा अजगर एक समय में सौ या इससे अधिक अंडे देती है और बड़ी सावधानी से उनकी रक्षा करती है। वह उनके चारों ओर कुंडली मारकर बैठ जाती है तथा उन्हें सेती रहती है।

बता दे कि अजगर भारत का सबसे बड़ा मोटा सांप है जो भूरे रंग का होता है। इसकी देह पर गहरे धूसर सीमांत वाले तिर्यगागत (बर्फीनुमा) चकत्ते बने होते हैं। सिर पर बर्छी की आकृति का एक भूरा चिह्न होता है तथा शीर्ष के पार्श्वों पर धीरे-धीरे सँकरी होती हुई गुलाबी भूरी पट्टियाँ होती हैं जो नेत्रों के आगे तक भी पहुँच जाती हैं। अजगर का निचला भाग पीले और भूरे धब्बों से युक्त हलके धूसर रंग का होता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Ajgar Saap Ki Lambai Kitni Hoti Hai