किंग कोबरा की लंबाई कितनी होती है?

(A) 30 फीट तक
(B) 20 फीट तक
(C) 15 फीट तक
(D) 10 फीट तक

Answer : 20 फीट तक

Explanation : किंग कोबरा की लंबाई 20 फीट तक होती है। सामान्य तौर पर इसकी लंबाई 10 फ़ीट से लेकर 13 फ़ीट तक होती है। आपको आश्यर्च होगा कि 20 सदी के मध्य में ब्रिटेन के लंदन जू में मलेशिया में पकड़ा गया एक किंग कोबरा था। जिसकी सिर से लेकर पूँछ की नोक तक की लंबाई 18 फुट 9 इंच थी। किंग कोबरा एक लम्बे माप और बड़े आकार का सांप है। जो दक्षिणी एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया देशों जैसे भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि में पाया जाता है। यह अपनी अलग तरह की आवाज, घोंसला बनाने की कला और एक अद्वितीय रंग और आकार से अपना अन्य सांपों से अलग स्थान रखता है।

किंग कोबरा मनुष्य से डरता है और देखते ही भाग जाता है। लेकिन खतरे की स्थिति में यह अपने को जमीन से 6 फीट तक ऊंचा उठा लेता है। तब इसकी भयभीत करने वाली भयंकर फुंफकार सुनाई देती है। इसके काटे जाने पर शीघ्र बेहोशी, आखों की रोशनी का धुँधलाना और शरीर को लकवा मारना जैसे प्रभाव दिखाता है। क्योंकि यह काटे गए जीव की तंत्रिका प्रणाली (nervous system) पर असर करता है। बता दे कि इसके जहर की एक बूंद मनुष्य को आधे घंटे में और 5400 किलोग्राम वजनी हाथी को 3 घंटे में मौत की नींद सुला सकता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : King Cobra Ki Lambai Kitni Hoti Hai