अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 01 अक्टूबर
(D) 7 अप्रैल

Answer : 01 अक्टूबर

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 01 अक्टूबर को मनाया जाता है। ससंयुक्त राष्ट्र ने विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल '1 अक्टूबर' को 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' (International Day Of Older Persons) के रूप में मनाकर हम बुजुर्गों को उनका सही स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे। 1 अक्टूबर, 1991 को पहली बार 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' मनाया गया, जिसके बाद से इसे हर साल इसी दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने एवं उनके सम्बन्ध में चिंतन करना आवश्यक होता है। आज का वृद्ध समाज से कटा रहता है और सामान्यत: इस बात से सर्बाधिक दु:खी है कि जीवन का विशद अनुभव होने के बावजूद कोई उनकी राय न तो लेना चाहता है और न ही उनकी राय को महत्व देता है। इस प्रकार अपने को समाज में एक तरह से अहमितय न समझे जाने के कारण हमारा वृद्ध समाज दु:खी रहता है। वृद्ध समाज को इस दुःख और कष्ट से छुटकारा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरुरत है। भारत में वृद्धों की सेवा और उनकी रक्षा के लिए कई क़ानून और नियम बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने भारत में वरिष्‍ठ नागरिकों के आरोग्‍यता और कल्‍याण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1999 में वृद्ध सदस्‍यों के लिए राष्‍ट्रीय नीति तैयार की है। यह दिवस वृद्धजनों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार को अन्याय को समाप्त समाप्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Vridh Divas Kab Manaya Jata Hai