भारत की बकरियों की सबसे बड़ी नस्ल कौन सी है?
(A) सिरोही
(B) झकराणा
(C) जमुनापाारी
(D) मारवाड़ी
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)
Explanation : भारत की बकरियों की सबसे बड़ी नस्ल जमुनापाारी है। भारतीय 'बकरी' – 'जमुनापारी' नस्ल उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में प्राय: पाई जाती है, साथ ही, यमुना और चंबल नदियों के मध्य क्षेत्र में उन्हें देखा जा सकता है, इस बकरी की नस्लें – लंबाई एवं ऊंचाई में बड़ी होती है, जो क्रमश: 127 से 137 सेमी तथा 91 से 102 सेमी साथ ही साथ शरीर वजन में 65 से 86 किग्रा तथा 45 से 61 किग्रा की एडल्ट बक (Adult Buck) एवं डोज वैरीज (Does Varies) की क्रमश: होती हैं, इस बकरी (जमुनापारी) की दुग्ध क्षमता 4 से 5 लीटर प्रतिदिन की है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams