भारत में अंग्रेजी का पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?

Who started the first English newspaper in India

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राममोहन राय
(C) जेम्स ऑगस्टस हिकी
(D) लाॅर्ड विलियम बेन्टिक

newspaper

Answer : जेम्स ऑगस्टस हिकी (James Augustus Hicky)

भारत में अंग्रेजी का पहला समाचारपत्र जेम्स ऑगस्टस हिकी (James Augustus Hicky) ने शुरू किया था। यह भारत का पहला अखबार 29 जनवरी 1780 को छपा था। यह भारत का पहला स्वतंत्र विचारों से पूर्ण अखबार था जो अंग्रेजी भाषा में था। इस अखबार का संपादन ईस्ट इन्डिया कंपनी के भूतपूर्व अधिकारी जेम्स ऑगस्टस हिकी ने कलकत्ता से किया, जो हिकी बंगाल गजट या बंगाल गजेटिअन के नाम से था। चार पृष्ठों का यह अखबार सप्ताह में एक बार प्रकाशित हुआ करता था। जेम्स ऑगस्टस हिकी भारत के पहले पत्रकार थे, जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया और बिना डरे भ्रष्टाचार व ब्रिटिश शासन की आलोचना की।
Tags : पत्रकारिता रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Angreji Ka Pahla Samachar Patr Kisne Shuru Kiya Tha