पत्रकारिता की भाषा में ‘बीट’ किसे कहते हैं?

What is the 'beet' in the language of journalism?

(A) सामान्य लेखन से हट कर लेखन करना
(B) विशेष डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को
(C) जानकारी व दिलचस्पी के अनुसार कार्य विभाजन
(D) विशेष खबरों के लिए अलग डेस्क

Answer : जानकारी व दिलचस्पी के अनुसार कार्य विभाजन

पत्रकारिता की भाषा में ‘बीट’ जानकारी व दिलचस्पी के अनुसार कार्य विभाजन को कहते हैं। विभिन्न विषयों से जुड़े समाचारों के लिए संवाददाताओं के बीच काम का विभाजन आम तौर पर उनकी दिलचस्पी और ज्ञान को ध्यान में रख कर किया जाता है। मीडिया की भाषा में इसे ही बीट कहा जाता है। बीट रिपोर्टिंग तथा विशेषीकृत रिपोर्टिंग में अन्तर: बीट रिपोर्टिंग के लिए संवाददाता में उस क्षेत्र के बारे में जानकारी व दिलचस्पी का होना पर्याप्त है। किन्तु विशेषीकृत रिपोर्टिंग में सामान्य समाचारों से आगे बढ़कर संबंधित विशेष क्षेत्र या विषय से जुडी़ घटनाओं, समस्याओं और मुद्दों का बारीकी से विश्लेषण कर प्रस्तुतीकरण किया जाता है। बीट कवर करने वाले रिपोर्टर को संवाददाता तथा विशेषीकृत रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टर को विशेष संवाददाता कहा जाता है।
Tags : पत्रकारिता
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Patrakarita Ki Bhasha Me Beet Kise Kehte Hain