भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही किस एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) राजधानी एक्सप्रेस
(C) दुरंतो एक्सप्रेस
(D) सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

kon-banega-karodpati
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

Answer : राजधानी एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये। बतादें कि सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत वर्ष 1969 मे तेज चलने वाली ट्रेन सेवा के रूप में की गयी थी। उस समय इसकी गति आम रेलों (70 किलोमीटर/प्रति घंटा) की तुलना में काफी अधिक (140 किलोमीटर /घंटा) रखी गयी थी। भारत की राजधानी दिल्ली को राजधानी एक्सप्रेस देश के विभिन्न राज्यों की राजधानी से जोड़ती है। पूरी तरह एसी इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सोने के लिए बिस्तरों के साथ साथ भोजन भी दिया जाता है जिसकी लागत किराये में शामिल होती है। वर्तमान में लगभग 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियाँ चलायी जा रही हैं: जो नयी दिल्ली को अहमदाबाद, बंगलोर, भुवनेश्वर, बिलसपुर, चेन्नई, गुवाहाटी/डिब्रूगढ, राँची, कोलकाता, जम्मू, मुंबई, पटना, सिकंदराबाद तथा त्रिवेंद्रम से जोड़ती है। केबीसी के 11वें सीजन की शुरूआत के बाद यह सातवां सवाल था। जो 7 मई की रात 9 बजे पूछा गया था। जिसका जवाब अगले दिन यानि 8 मई की रात 9 बजें तक देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Railway Dwara Chalai Ja Rahi Kis Express Train Ne 2019 Me Apane 50 Varsh Poore Kar Liye