100+ बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Bihar GK Questions and Answers in Hindi

बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (Bihar General Knowledge Question and Answer) : नवीनतम बिहार सामान्य ज्ञान पर आधारित बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर में टॉप 100 को शामिल किया गया है। जो सभी Oneday Exams के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगें। Oneday Exams के लिए Bihar GK Question and Answer का एक अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए इस Test Series Questions के सभी प्रश्नों का सही उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को जान सकते है।

1. बिहार में किस बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ हैं ? – उत्तर देखें
2. बिहार में किस वर्ष आकाशवाणी केंद्र स्थापित किया गया था ? – उत्तर देखें
3. बिहार में किस वर्ष दरदर्शन का प्रथम केंद्र स्थापित किया गया था ? – उत्तर देखें
4. बिहार में किस वर्ष भीषण भूकंप आया था, जिसमें जन-धन की अपार क्षति हुई थी ? – उत्तर देखें
5. बिहार में किस विश्वविद्यालय की स्थापना सबसे पहले हुई ? – उत्तर देखें
6. बिहार में किस स्थान पर ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी’ की स्थापना की गई है ? – उत्तर देखें
7. बिहार में किस स्थान पर काँच उद्योग स्थित है ? – उत्तर देखें
8. बिहार में किस स्थान पर ‘जल-प्रबंधन अनुसंधान केंद्र’ स्थित है ? – उत्तर देखें
9. साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों में बिहार का कौन सा स्थान है? – उत्तर देखें
10. बिहार में किस स्थान पर बटन-निर्माण उद्योग स्थित है ? – उत्तर देखें
11. बिहार में किस स्थान पर ‘भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड’ की स्थापना की गई है ? – उत्तर देखें
12. बिहार में किस स्थान पर ‘मक्का अनुसंधान केंद्र’ स्थित है ? – उत्तर देखें
13. बिहार में कुल कितने अभयारण्य स्थित हैं ? – उत्तर देखें
14. बिहार में कुल कितने मेडिकल कॉलेज हैं ? – उत्तर देखें
15. बिहार में कुल कितने हवाई अड्डे हैं ? – उत्तर देखें
16. बिहार में कृषि के पिछड़ेपन के कारण कौन से हैं ? – उत्तर देखें
17. बिहार में कैमूर की पहाड़ी तथा छोटा नागपुर की उत्तरी ढलानों पर किस प्रकार के वन मिलते हैं ? – उत्तर देखें
18. बिहार में कोसी परियोजना का शुभारंभ किस वर्ष हुआ था? –उत्तर देखें
19. बिहार में कौन सा एक उग्रवादी वामपंथी संगठन है? –उत्तर देखें
20. बिहार में कौन सा पर्व आश्विन मास के शुक्लपक्ष में पहली तिथि से दशमी तक मनाया जाता है ? – उत्तर देखें
21. बिहार में कौन सा पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन मनाया जाता है ? – उत्तर देखें
22. बिहार में कौन सा पर्व भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी से आश्विन कृष्ण पक्ष की पंचमी तक मनाया जाता है ? – उत्तर देखें
23. बिहार में कौन सा पर्व वैशाखी की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ? – उत्तर देखें
24. बिहार में कौन सी एक विशेष हिंदी-उर्दू मिश्रित भाषा बोली जाती है ? – उत्तर देखें
25. बिहार में कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है? –उत्तर देखें
26. बिहार में कौन सी प्रमुख ताप विद्युत् परियोजनाएं लागू की गई हैं? –उत्तर देखें
27. बिहार में कौन सी फसल खरीफ की फसल के साथ उगाई जाती है और रबी की फसल के साथ काटी जाती है ? – उत्तर देखें
28. बिहार में कौन सी फसलें उगाई जाती हैं ? – उत्तर देखें
29. बिहार में क्रांतिकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने (1943 ई.) के दौरान किसके नेतृत्व में ‘सियाराम दल’ का गठन हुआ था ? – उत्तर देखें
30. संस्कृत की किस पत्रिका का प्रकाशन आरा जिले से होता है? – उत्तर देखें
31. बिहार में खनिज तेल किस स्थान पर पाए जाते हैं ? – उत्तर देखें
32. बिहार में खरीफ की फसल किस महीने बोई जाती है ? – उत्तर देखें
33. बिहार में खेलों की शीर्ष संस्था कौन सी है ? – उत्तर देखें
34. बिहार में गंगा कार्य योजना का दूसरा चरण कब प्रारंभ किया गया था ? – उत्तर देखें
35. बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में गंगा से मिलनेवाली नदियों में कौन सी शामिल नहीं है ? – उत्तर देखें
36. बिहार में गरीबी का मुख्य कारण क्या है ? – उत्तर देखें
37. बिहार में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवालों की कुल आबादी कितनी है ? – उत्तर देखें
38. बिहार में ‘गो-हत्या’ रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना कब हुई थी ? – उत्तर देखें
39. बिहार में चावल उत्पादक प्रमुख जिलों में कौन से शामिल हैं ? – उत्तर देखें
40. बिहार में ‘छात्र परिषद्’ की स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी ? – उत्तर देखें
41. बिहार में ‘जगजीवन राम संसदीय अध्ययन शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है ? – उत्तर देखें
42. बिहार में ‘जयप्रकाश आंदोलन’ की शुरुआत कब हुई थी ? – उत्तर देखें
43. बिहार में जायद की फसल कब बोई जाती है ? – उत्तर देखें
44. बिहार में जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का प्रधान कौन होता है ? – उत्तर देखें
45. बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा परियोजना’ की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ? – उत्तर देखें
46. बिहार में जिला शिक्षा समिति का अध्यक्ष कौन होता है ? – उत्तर देखें
47. बिहार में ज्वार उत्पादक जिले कौन से हैं ? – उत्तर देखें
48. बिहार में तेईस वर्षों के अंतराल के पश्चात् पंचायती चुनाव किस वर्ष संपन्न हुए ? – उत्तर देखें
49. बिहार में दूरदर्शन के उच्च शक्ति के कितने ट्रांसमीटर हैं ? – उत्तर देखें
50. बिहार में दूरदर्शन के शक्ति के कितने ट्रांसमीटर हैं ? – उत्तर देखें
51. बिहार में धान के बाद कौन सी दूसरी प्रमुख फसल है ? – उत्तर देखें
52. बिहार में नंगी हड़ताल का आंदोलन किस जेल से प्रारंभ हुआ ? – उत्तर देखें
53. बिहार में नदियों के प्रदूषण का मुख्य कारण कौन सा है ? – उत्तर देखें
54. बिहार में नलकूपों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई किस जिले में होती है ? – उत्तर देखें
55. बिहार में ‘नवादा संग्रहालय’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? – उत्तर देखें
56. बिहार में नहरों द्वारा सिंचाई सबसे अधिक किस क्षेत्र में होती है ? – उत्तर देखें
57. बिहार में निरक्षरता उन्मूलन की सर्वप्रथम शुरुआत किस वर्ष हुई थी ? – उत्तर देखें
58. बिहार में न्यूनतम साक्षरतावाला जिला कौन सा है ? – उत्तर देखें
59. बिहार में पटना में किस वर्ष एशियाई स्कूल स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था ? – उत्तर देखें
60. बिहार में पटना में नमक सत्याग्रह किस दिन शुरु हुआ था ? – उत्तर देखें
61. बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ किस वर्ष किया गया था ? – उत्तर देखें
62. बिहार में पामेराइट शिलाएँ कहाँ मिलती हैं ? – उत्तर देखें
63. बिहार में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत कितना है ? – उत्तर देखें
64. बिहार में पैदा होनेवाली तिलहन फसलों में कौन सी फसलें प्रमख हैं ? – उत्तर देखें
65. बिहार में प्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी ? – उत्तर देखें
66. बिहार में प्रथम विधानसभा चुनाव कब संपन्न हुए थे ? – उत्तर देखें
67. बिहार में प्रादेशिक समाचारों का प्रसारण कब से किया जा रहा है ? – उत्तर देखें
68. बिहार में फसल बीमा नीति कब लागू की गई है ? – उत्तर देखें
69. बिहार में फिल्म-निर्माण का कार्य किस वर्ष प्रारंभ हुआ था ? – उत्तर देखें
70. बिहार में फिल्मी दुनिया की शुरुआत करने का श्रेय किसे प्राप्त है ? – उत्तर देखें
71. बिहार में फुटबॉल की शुरुआत वर्ष 1897 में किस शील्ड से हुई ? – उत्तर देखें
72. बिहार में बक्सर का युद्ध कब हुआ था ? – उत्तर देखें
73. बिहार में ‘बिहार बंधु’ का प्रकाशन कब और कहाँ से शुरू हुआ था ? – उत्तर देखें
74. बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक स्थान, जो मुसलमानों का तीर्थस्थल है, इस नगर का संबंध किस संत से रहा है ? – उत्तर देखें
75. बिहार में बैंकों की जमा साख का अनुपात क्या है ? – उत्तर देखें
76. बिहार में बोधगया में बौद्ध मंदिरों का निर्माता कौन था ? – उत्तर देखें
77. बिहार में बोली जानेवाली किस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में (वर्ष 2003 में) शामिल किया गया ? – उत्तर देखें
78. बिहार में ‘ब्रह्मदेव कला एवं शिल्प महाविद्यालय’ कहाँ स्थित है ? – उत्तर देखें
79. बिहार में भीमबाँध वन्य जीव अभयारण्य’ में कौन से जानवर पाए जाते हैं ? – उत्तर देखें
80. ‘बिहार में भूमि अधिसीमा अधिनियम’ कब पारित हुआ था ? – उत्तर देखें
81. बिहार में भूमि की उपलब्धता को देखते हुए कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा वन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है ? – उत्तर देखें
82. बिहार में मक्का उत्पादक प्रमुख जिले कौन से हैं ? – उत्तर देखें
83. बिहार में मक्का का मुख्य उत्पादक क्षेत्र कहाँ स्थित है ? – उत्तर देखें
84. बिहार में महिला खेल महोत्सव’ का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है ? – उत्तर देखें
85. बिहार में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना है ? – उत्तर देखें
86. बिहार में माफिया गिरोहों के सफाए हेतु कौन सा ऑपरेशन संचालित किया गया था ? – उत्तर देखें
87. बिहार में मुंगेर जिले के किस स्थान पर रेलवे डीजल इंजन की मरम्मत का कारखाना स्थित है ? – उत्तर देखें
88. बिहार में मुख्यतः कितनी जनजातियाँ पाई जाती हैं ? – उत्तर देखें
89. बिहार में मुख्यतः किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ? – उत्तर देखें
90. बिहार में मुसलिम धर्मावलंबियों का कुल प्रतिशत कितना है ? – उत्तर देखें
91. बिहार में ‘मैथिली साहित्यिक परिषद्’ की स्थापना कब हुई ? – उत्तर देखें
92. बिहार में यूरेनियम कहाँ मिलता है ? – उत्तर देखें
93. बिहार में ‘योग विश्वविद्यालय’ कहाँ स्थित है ? – उत्तर देखें
94. बिहार में रबी की फसल किस महीने बोई जाती है ? – उत्तर देखें
95. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ? – उत्तर देखें
96. बिहार में रेल परिवहन का शुभारंभ कब से माना जाता है ? – उत्तर देखें
97. बिहार में ‘लगनी राग’ के रचयिता कौन हैं ? – उत्तर देखें
98. बिहार में ‘लीची अनुसंधान केंद्र’ कहाँ स्थित है ? – उत्तर देखें
99. बिहार में वन-उत्पाद निर्माण हेतु लकड़ी तथा वन संबंधित सामग्रियों के संग्रहण व विपणन का एकाधिकार किसके पास है? – उत्तर देखें
100. बिहार में वनस्पति घी उद्योग के लिए बिहार शरीफ-राजगीर मार्ग पर एक मिल की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? – उत्तर देखें

Tags : बिहार
Web Title : Bihar General Knowledge Questions Answers In Hindi