गोखरू आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गले में
(B) हाथ में
(C) कमर में
(D) सिर में

Answer : हाथ में

Explanation : गोखरू आभूषण हाथ में पहना जाता है। यह हाथ में पहना जाने वाला विचित्र कड़ा होता है। इसके अलावा राजस्थानी महिलाऐं हाथ व कलाई में बाजूबंद, चूड़ियाँ, छल्ला, हथफूल, कंगण, नोगरी, तकया, बीटी, उगलिया, दामणा, ​हथपान, आरत, ढड्डा, बंगड़ी, पूंचियों आदि आभूषण पहनती है। राजस्थान की स्त्रियों की वेशभूषा बहुत ही रंगीन और कलात्मक होती है। राजस्थान की स्त्रियां लहंगे व घाघरे का प्रयोग नीचे के भाग को, अंगिया, कांचली, ब्लाऊज आदि का प्र​योग स्तनों को व चूनड़ी, लहरिया, लूगड़ी, पोमचा, पंचरंगा, सतरंगा, फाल्गुनी, मोठड़ा, धनक आदि वस्त्रों का प्रयोग मुंह को ढकने के लिए करती है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gokhru Aabhushan Kaha Pehna Jata Hai