टोटी आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गले में
(B) कानों में
(C) कमर में
(D) सिर में

Answer : कमर में

Explanation : टोटी आभूषण कानों में पहना जाता है। कानों की लोद में छिद्र करके पहना जाने वाला गोल चकरी जैसा गहना, जिसके पीछे डंडी (गरमाला) लगी होती है, टोटी कहलाती है। जो टॉप्स की तरह का होता है। राजस्थान महिलाऐं इसके अलावा कान में कुंडल, बाली, लटकण, झुमका, सुरलिया, पीपलपत्रा, झुठणा, अंगोटिया, भूचारिया आदि आभूषण भी पहनती है। राजस्थान की स्त्रियों की वेशभूषा बहुत ही रंगीन और कलात्मक होती है। राजस्थान की स्त्रियां लहंगे व घाघरे का प्रयोग नीचे के भाग को, अंगिया, कांचली, ब्लाऊज आदि का प्र​योग स्तनों को व चूनड़ी, लहरिया, लूगड़ी, पोमचा, पंचरंगा, सतरंगा, फाल्गुनी, मोठड़ा, धनक आदि वस्त्रों का प्रयोग मुंह को ढकने के लिए करती है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Toti Aabhushan Kaha Pehna Jata Hai