प्रथम बार वर्ष 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे?

(A) ओ. एम. नांबियार
(B) ओम प्रकाश भारद्वाज
(C) भलालचंद्र भास्कर भागवत
(D) ये सभी

asked-questions
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

Answer : ये सभी - भलालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती), ओम प्रकाश भरद्वाज (मुक्केबाजी), ओ. एम. नांबियार (एथलेटिक्स)

प्रथम बार वर्ष 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता भलालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती), ओम प्रकाश भरद्वाज (मुक्केबाजी), ओ. एम. नांबियार (एथलेटिक्स) थे। द्रोणाचार्य पुरस्कार का प्रारंभ 1985 में किया गया था। यह पुरस्कार खिलाड़ियों और टीमों को प्रशिक्षण देनें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खेल प्रशिक्षकों को प्रदान किये जाते हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार के अंतर्गत गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक तथा 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। हर साल अधिकतम 5 खेल प्रशिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Who Was The First Recipient Of The Dronacharya Award In 1985