राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन हैं?

(A) विश्वनाथ आनन्द
(B) गीत सेठी
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) धनराज पिल्ले

asked-questions
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

Answer : विश्वनाथ आनन्द (Viswanath Anand)

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता विश्वनाथ आनन्द हैं। भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनन्द को वर्ष 1991 में प्रथम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई थी। अर्जुन पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही, राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड की घोषणा की जाती है।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Rajeev Gandhi Khel Ratna Puraskar Ke Pratham Vijeta Kaun Hain