रॉ फुल फॉर्म – RAW Full Form in Hindi

(A) Research and Analysis Wing
(B) Research and Asia Wing
(C) Rocket and Analysis Wing
(D) Research and Analysis War

Answer : Research and Analysis Wing

रॉ की फुल फॉर्म है - रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing)। जिसका हिंदी में अर्थ ‘अनुसंधान और विश्लेषण विंग’ होता है। इसका motto है: ‘धर्मो रक्षति रक्षित:। यह भारत की अंतर्राष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है। रॉ का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके निदेशक सामंत गोयल है जो 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

रॉ का गठन सितंबर 1968 में किया गया था। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अन्वेषण ब्यूरो अच्छी तरह कार्य नहीं कर पाई थी जिसके चलते भारतीय सरकार को एक ऐसी संस्था की ज़रूरत महसूस हुई जो स्वतन्त्र और सक्षम तरीके से बाहरी जानकारियाँ जमा कर सके। रॉ का मुख्य कार्य जानकारी इकठ्ठा करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को अंजाम देना है। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कंपनियों व इंसानों से मिली जानकारी पर कार्य करना है ताकि भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह दी जा सके।
Tags : फुल फॉर्म
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raw Full Form In Hindi