उड़न गिलहरी कौन से अभ्यारण में पाई जाती है?

(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) सीता माता अभ्यारण
(C) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान

Answer : सीता माता अभ्यारण

Explanation : उड़न गिलहरी सीता माता अभ्यारण में पाई जाती है। यह पीले रंग की गिलहरी होती है। उड़न गिलहरी को वैज्ञानिक भाषा में टेरोमायनी या पेटौरिस्टाइनी कहते है। इनका जीवनकाल लगभग 6 वर्ष का होता है। सीता माता अभ्यारण प्रतापगढ़, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है। यह सर्वाधिक जैव-विविधता वाला अभयारण्य है। इसमें सागवान के वृक्ष भी पाए जाते हैं। यहां एंटीलॉप प्रजाति का चौसिंगा हिरण पाया जाता है। इस उद्यान में करमोई, जाखम और सीतामाता नदियां बहती हैं। बता दें कि अभयारण्य नाम सीता माता के नाम पर पड़ा है। माना जाता है कि यह जंगल है जहां कभी महर्षि वाल्मीकि का आश्रम हुआ करता था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Udan Gilhari Kaun Se Abhyaran Mein Pai Jaati Hai