मध्यप्रदेश में गधों का मेला कहां लगता है?

(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) रीवा
(D) सोडलपुर

Question Asked : MPPSC 2016

Answer : उज्जैन

Explanation : मध्यप्रदेश में गधों का मेला उज्जैन में लगता है। गदर्भ मेला शिप्रा तट पर कार्तिक पूर्णिमा से लगता है जो मालवांचल सहित पूरे राज्य में प्रख्यात है। इस मेले में दूर-दराज के व्यापारी हिस्सा लेने उज्जैन आते हैं। एक महीने चलने वाले मेले में सबसे पहले मवेशी अर्थात गधे खरीदे और बेचे जाते हैं। यह प्राचीन परंपरा है। शहर और ग्रामीण लोगों के लिए मेला कार्तिक पूर्णिमा से आरंभ होता है। इसी तरह राजस्थान में गधों का मेला जयपुर के पास भावगढ़ बंध्या गांव में लगता है। कहा जाता है कि मेले की शुरुआत 500 साल पहले कछवाहों ने की थी। उस वक्त कछवाहों ने चान्द्रा मीणा को एक युद्ध मे हराया था और उस खुशी में कछवाहों ने इसकी शुरुआत की। ये मेला गांव की सालों से खालकानी माता की पचास एकड़ जमीन पर लगाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhya Pradesh Mein Gadho Ka Mela Kahan Lagta Hai