जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. कोशिका की आत्मघाती थैली किसे कहते हैं?

(A) लाइसोसोम
(B) राइबोसोम
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स

2. गाजर का रंग लाल किसके कारण होता है?

(A) कैरोटीन
(B) क्लोरोफिल
(C) फाइकोसायनिन
(D) फाइकोइरिथ्रिन

3. स्टार्च का शर्करा में परिवर्तित होना किसके लिए अनिवार्य है?

(A) रंध्री द्वार
(B) रंध्री संवृत्त
(C) रंध्री संघटन
(D) रंध्री संवर्धन

4. पैरामीशियम में उत्सर्जन द्वारक को किस नाम से जाना जाता है?

(A) कोशिकाग्रसनी
(B) कोशिकामुख
(C) साइटोपायज
(D) क्रिप्टोस्पेयर

5. सबसे छोटा एक कोशिकीय जीव कौनसा है?

(A) यीस्ट
(B) एसीटेबुलेरिया
(C) सी एलेगेन्स
(D) अमीबा

6. सबसे बड़ा एककोशिकीय जीव कौनसा है?

(A) यीस्ट
(B) एसीटेबुलेरिया
(C) सी एलेगेन्स
(D) अमीबा

7. हरित ब्लॉकों का संबंध किससे हैं?

(A) हरित आवरण
(B) हरित (ग्रीन) मंत्रालय
(C) जैव ईंटें
(D) प्रो-बायोटिक दही

8. रंध्र मुख (द्वार) किस पर आधारित है?

(A) बहि:परासरण
(B) अंत:परासरण
(C) द्वार-कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन
(D) कोशिका रस के सांद्रण में ह्रास

9. डंबेलाकार द्वार-कोशिकाएं किसमें होती हैं?

(A) मूंगफली
(B) चना
(C) गेहूं
(D) आम

10. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएं किसमें होती हैं?

(A) द्विबीजी पादपों में
(B) एकबीजी पादपों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) शैवाल (काई) में

11. ऊतकजन, जिसके बाहत्वचा बनती है, वह क्या है?

(A) त्वचाजन
(B) वल्कुटजन
(C) रंगभन
(D) गोपकजन

12. कोशिका का आयतन कब बढ़ जाता है?

(A) अतिपरासरणदाबी घोल में रखे जाने पर
(B) अल्पपरासरणदाबी घोल में रखे जाने पर
(C) सम परासरण दाबी घोल में रखे जाने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

13. अंत: शोषण की प्रक्रिया में क्या निहित है

(A) विसरण
(B) कोशिका क्रिया
(C) अवशोषण
(D) A और B दोनों

14. कोशिका किसके कारण स्फीत हो जाती है?

(A) जीवद्रव्यकुंचन
(B) बहि: परासरण
(C) अंत: परासरण
(D) विसरण

15. सेल्यूलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है?

(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) फंजाइ (कवक)
(D) पौधे