कोशिका का आयतन कब बढ़ जाता है?
(A) अतिपरासरणदाबी घोल में रखे जाने पर
(B) अल्पपरासरणदाबी घोल में रखे जाने पर
(C) सम परासरण दाबी घोल में रखे जाने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : सम परासरण दाबी घोल में रखे जाने पर
Explanation : जब एक कोशिका (cell) को सम परासरण दाबी विलयन (Hypotonic Solution) में रखा जाता है, तब जल पौधे की झिल्ली (Membrane) में पहुंचता है और कोशिका का परिमाण (volume) बढ़ जाता है। अन्तत: कोशिका की झिल्ली (cells membrrane) के बढ़ जाने से यह कोशिका की कठोर (rigid) दीवार को धक्का देती है। ऐसी स्थिति में कोशिका फूल (turgid) अर्थात् सूज जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams