सेल्यूलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है?

(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) फंजाइ (कवक)
(D) पौधे

Answer : पौधे

Explanation : सेल्यूलोज हरे पौधों और कई शैवाल के रूपों में प्राथमिक दीवार का एक महत्वपूर्ण संरचनात्मक घटक होता है। यह ग्लूकोज इकाइयों से बना एक जटिल कार्बोहाइड्रेट (C6H10O5)n है। वास्तव में रॉबर्ट हुक (Robert Hooke, 1665) ने जो कोशिका सबसे पहले कॉर्क की पतली पर्त में देखी थी। वह कोशिका नहीं, कोशिका भित्ति ही थी जहाँ यह सेल्युलोज के अतिरिक्त सुबेरिन नामक पदार्थ से बनी होती है। बता दे कि कोशिका भित्ति निर्जीव पर्त है जिसको पादप कोशिकाओं में कोशिका कला पर जीवद्रव्य एक स्रावक पदार्थ के रूप में उत्पन्न करता है। यह सामान्य रूप से सेल्यूलोस (cellulose) की बनी होती है। जन्तुओं में काशिका भित्ति नहीं होती किन्तु यूग्लीना (Euglena) और पैरामीसियम (Paranmaecium) जैसे जन्तुओं में कोशिका के चारों ओर प्रोटीन की पर्त होती है जिसको पेलिकल (pellicle) कहते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Cellulose Bhitti Kiske Cello Mein Payi Jati Hai