जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. सेल्यूलोज किसका मुख्य घटक है?

(A) कोशिका भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति

2. किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है?

(A) गॉल्जी काय
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम

3. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है?

(A) फॉस्फोलिपिड
(B) लिपोप्रोटीन
(C) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(D) फॉस्फो-प्रोटीन

4. टॉक्सिकोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) वाइरसों का
(B) बैक्टीरिया का
(C) रोगों का
(D) विषों का

5. DNA का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किसने किया था?

(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) एम. डब्ल्यू नीरेनबर्ग
(D) वाटसन और क्रिक

6. सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) किसका केंद्र होती हैं?

(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) वसा संश्लेषण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) कोशिकीय श्वसन

7. तेज प्रकाश में पुतली का आकार कैसा हो जाता है?

(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. जिराफ की लंबाई कितनी होती है?

(A) 6.6-8.1 मीटर
(B) 4.6-6.1 मीटर
(C) 7.6-9.1 मीटर
(D) 8.6-10.1 मीटर

9. मगरमच्छ की लंबाई कितनी होती है?

(A) 5 मीटर
(B) 7 मीटर
(C) 9 मीटर
(D) 16 मीटर

10. हाथी की लंबाई कितनी होती है?

(A) 6.4 मीटर
(B) 15.4 मीटर
(C) 12.4 मीटर
(D) 10.4 मीटर

11. ब्लू व्हेल की लंबाई कितनी होती है?

(A) 145 फुट
(B) 135 फुट
(C) 115 फुट
(D) 125 फुट

12. शार्क मछली की लंबाई कितनी होती है?

(A) 10.8-11.4 मीटर तक
(B) 5.8-6.4 मीटर तक
(C) 8.8-9.4 मीटर तक
(D) 9.8-10.4 मीटर तक

13. एनाकोंडा सांप की लंबाई कितनी होती है?

(A) 10 फुट
(B) 20 फुट
(C) 80 फुट
(D) 70 फुट

14. मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले परजीवी कौन से है?

(A) राउंडवर्म
(B) टेपवर्म
(C) पिनवर्म
(D) उपयुक्त सभी

15. मानव शरीर का कौन सा अंग इन्सुलिन पैदा करता है?

(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) अग्नाशय
(D) दिमाग