रसायन विज्ञान

1. मक्खन किसका उदाहरण है?

(A) निलंबन
(B) कोलाइडल घोल
(C) पायस
(D) मिश्रण

2. कार्बन नैनोट्यूब (Carbon nanotube) क्या है?

(A) इनको मानव शरीर में औषधियों और प्रतिजनों के वाहकों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
(B) इनको मानव शरीर के क्षतिग्रस्त भाग के लिए कृत्रिम रक्त केशिकाओं के रूप में बनाया जा सकता है।
(C) इनका जैव-रासायनिक संवेदकों में उपयोग किया जा सकता है।
(D) उपयुक्त सभी

3. जल की स्थाई कठोरता कैसे दूर की जाती है?

(A) बेकिंग सोडा
(B) ब्लीचिंग पाउडर
(C) चूना
(D) वाशिंग सोडा

4. केवलर फाइबर का आविष्कार किसने किया?

(A) मैरी एंडरसन
(B) जॉर्ज ईस्टमेन
(C) स्टीव वोज्निएक
(D) स्टेफनी लुइस क्वोलेक

5. जर्कोनियम का परमाणु द्रव्यमान कितना होता है?

(A) 88.22
(B) 91.22
(C) 89.22
(D) 90.22

6. चिप्स की थैली में कौन सी गैस भरी जाती है?

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सिजन
(D) आयोडीन

7. आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में संकलित किए जाते हैं?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) नाइट्रोजन वातावरण में
(B) हाइड्रोजन वातावरण में
(C) ऑक्सिजन वातावरण में
(D) आयोडीन वातावरण में

8. मोटर वाहन की बैटरी में कौन सा अम्ल प्रयोग होता है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) एसीटिक अम्ल
(B) हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

9. N कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

10. L कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

11. M कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

12. K कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(A) 8 इलेक्ट्रॉन
(B) 2 इलेक्ट्रॉन
(C) 18 इलेक्ट्रॉन
(D) 32 इलेक्ट्रॉन

13. खड़िया और संगमरमर किसके रूप हैं?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऐसीटेट
(D) सोडियम कार्बोनेट

14. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मेथेन (मीथेन)
(C) हाइड्रोजन
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

15. कौन से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फॉस्फोरिक अम्ल