कार्बन नैनोट्यूब (Carbon nanotube) क्या है?

(A) इनको मानव शरीर में औषधियों और प्रतिजनों के वाहकों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
(B) इनको मानव शरीर के क्षतिग्रस्त भाग के लिए कृत्रिम रक्त केशिकाओं के रूप में बनाया जा सकता है।
(C) इनका जैव-रासायनिक संवेदकों में उपयोग किया जा सकता है।
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : कार्बन नैनोट्यूब (Carbon nanotube) एक-स्तरीय कार्बन अणुओं (ग्रेफीन) की वलयित पट्टियों से निर्मित बेलनाकार अणु होता है। इनका व्यास 1 nm से कम होता है। ये इस्पात से 1/6 गुना हल्के, किंतु 400 गुना तन्य मजबूती युक्त होते हैं। इन्हें सर्वप्रथम वर्ष 1993 में इजिमा एवं इक्चीहाशी तथा बेथून एवं इनके सहयोगियों ने अलग-अलग बनाया था। CNTS मानव शरीर में दवाओं और प्रतिजनों के वाहक के रूप में प्रयुक्त किए जा सकते है। CNTS की औषधि एवं चिकित्सा में प्रमुख भूमिका दवाओं, जैव अणुओं, जीन, आदि का कोशिकाओं या अंगों तक परिवहन करना, ऊतक पुनरुद्भवन तथा जैव-रासायनिक संवेदकों के रूप में परीक्षण एवं विश्लेषण में सहायता करना है।

CNTS कैंसर के अर्बुद के उपचार में रसायनों एवं दवाओं के सटीक परिवहन हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं। मधुमेह के मामले में, CNTS उच्च वैद्युतरासायनिक सतही क्षेत्रफल की उपलब्धता, उच्च वैद्युत चालकता तथा उपयोगी संरचनात्मक गुणधर्मों के कारण ग्लकोस के स्तर को जाँचने में उच्च संवेदी एवं सटीक होते CNTS बेहतर दवा वितरण उपकरण/युक्ति होने के कारण मानव शरीर में चोटग्रस्त भाग में कृत्रिम रक्त केशिकाओं के रूप में प्रयुक्त किए जा सकते हैं। CNTS प्रायः जैव-निम्नीकरणीय होते हैं। ये जीवाणु, कवक एवं अन्य प्रकार के सूक्ष्मजीवों के द्वारा ग्रेफीन एवं इसके अन्य व्युत्पन्नों में विघटित किए जा सकते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Carbon Nanotube Kya Hai