आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में संकलित किए जाते हैं?

(A) नाइट्रोजन वातावरण में
(B) हाइड्रोजन वातावरण में
(C) ऑक्सिजन वातावरण में
(D) आयोडीन वातावरण में

Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

Answer : नाइट्रोजन वातावरण में

Explanation : आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में नाइट्रोजन वातावरण में संकलित किए जाते हैं। सभी चिप्स की थैली में नाइट्रोजन भरी जाती है, ताकि चिप्स ताजे रहें और टूटे ना। वायुमंडल में जितनी गैसें हैं, उनमें से 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन, 0.03% कार्बनडाई ऑक्साइड और बाकी बची हुई गैसें हैं। यानी जिस हवा में हम सांस ले रहे हैं, उनमें सिर्फ 21% ऑक्सीजन है, जबकि एक बड़ा हिस्सा नाइट्रोजन का है। इसे अक्रिय या अनरिऐक्टिव गैस की कैटेगरी में रखा जाता है। ऑक्सीजन बहुत ही रिऐक्टिव गैस जैं कणों के साथ बहुत जल्दी घल जाती है। फिर वो चाहे खाने की चीजें हों या धातु की कोई चीज। ऑक्सीजन की रिऐक्टिव होने की वजह से ही बैक्टीरिया वगैरह इसमें पनप पाते हैं और यही कारण है कि अगर खाने की कोई चीज ज्यादा वक्त तक खुले में रखी रहे, तो वो खराब हो जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aalu Ke Chips Plastic Ki Thaili Mein Sankalit Kiye Jate Hain