रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K

Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

Answer : विटामिन K

Explanation : रक्त का थक्का बनाने में विटामिन K सहायक होता है। विटामिन K वसा में विलेय विटामिन है, जो मानव द्वारा कुछ प्रकार के प्रोटीनों का संश्लेषण करने के लिए जरूरी होता है। विटामिन K की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता है। विटामिन K हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी विटामिन है। विटामिन K हमें हरे पत्तेदार सब्जी, सरसो का साग, मूली, गेहू, जौ, पालक , चुकंदर साग , जैतून तेल, लाल मिर्च, केले, अंकुरित अनाज, रसदार फलों से प्राप्त होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rakt Ka Thakka Banane Mein Sahayak Hota Hai