गर्म करने पर एक अर्धचालक का प्रतिरोध क्या होता है?

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) वही रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

Answer : घटता है

Explanation : गर्म करने पर एक अर्धचालक का प्रतिरोध घटता है। अर्धचालकों में सहसंयोजी बंध पाए जाते हैं, जब ताप बढ़ाया जाता है तो ये सहसंयोजी बंध तेजी से टूटने लगते हैं, बढ़ टूटने से पदार्थ में इलेक्ट्रॉन तथा होल की संख्या में चरघातांकी रूप से वृद्धि होती है, जिससे चालकों में चालकता बढ़ती है, अतः हम कह सकते हैं कि अर्धचालकों में ताप बढाने से प्रतिरोधकता का मान कम होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Garm Karne Per Ek Ardhchalak Ka Pratirodh Kya Hota Hai