गुरु ग्रंथ साहिब में किस सूफी संत की रचनाएं संकलित है?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) शेख फरीद
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

Answer : शेख फरीद

Explanation : गुरु ग्रंथ साहिब में सूफी संत शेख फरीद की रचनाएं संकलित है। पंजाब के सूफी संतों में भक्त शेख फरीद जी का नाम प्रमुखता से आता है। भक्त शेख फरीद जी, बाबा फरीद जी, शेख फरीद जी, बाबा फरीद जी शकरगंज इत्यादि नामों से पहचाने जाने वाले शेख फरीद का समय 1173 ई. से 1266 ई. है। जिला मुलतान में शेख जमालुद्दीन सुलेमान तथा कुरशम बीबी के घर इनका जन्म हुआ। इनका प्रथम नाम ‘मसऊद’ था। सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव द्वारा संकलित पवित्र ‘आदिग्रंथ’ में बाबा फरीद नाम से मशहूर सूफी संत फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर (Fariduddin Ganjshakar) के विचारों को संकलित किया गया है। गुरू अर्जुन देव ने सिक्ख धर्म के प्रचार के लिए जगह-जगह संगतों की स्थापना करवाई। इन्होंने अमृतसर में तरनतारन एवं करतारपुर नगरों की स्थापना की।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Guru Granth Sahib Mein Kis Sufi Sant Ki Rachnaye Sankalit Hai