मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. सैनिकों को नकद वेतन देने वाला पहला सुल्तान कौन था?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक

2. दक्षिण भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुस्लिम शासक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) जलालुद्दीन फ़िरोज ख़िलजी

3. खिलजी वंश का संस्थापक कौन था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) जलालुद्दीन फ़िरोज ख़िलजी

4. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था?
Question Asked : IAS (Pre) Opt. History 1992

(A) जहांगीर ने
(B) अकबर ने
(C) शाहजहां ने
(D) हुमायूं ने

5. किसे पट्टमहिषी या बादशाह बेगम बनाया गया था?

(A) अनारकली
(B) नूरजहां
(C) सलीमा बेगम
(D) अर्जुमंद बानो बेगम

6. विजयनगर की स्थापना किस नदी के किनारे की गई थी?

(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) तुंगभद्रा
(D) कावेरी

7. इस्लामी वास्तुकला का रत्न किसे कहा जाता है?

(A) अलाई दरवाजा
(B) कुबल-उल-इस्लाम मस्जिद
(C) ताजमहल
(D) हुमायूं का मकबरा

8. ‘सी-यू-की’ किसकी रचना है?

(A) फाहान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) अलबरूनी

9. किस बौद्ध संगीति सभा में बौद्ध धर्म दो गुटों में विभाजित हो गया?

(A) प्रथम संगीति
(B) द्वित्तीय संगीति
(C) तृतीय संगीति
(D) चतुर्थ संगीति

10. तक्षशिला विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?

(A) स्कंन्दगुप्त
(B) गौदास
(C) बख्तियार खिलजी
(D) राजा हर्षवर्धन

11. कौन सा धार्मिक अनुष्ठान महानवमी डिब्बा से जुड़ा हुआ है?

(A) दशहरा
(B) महानवमी
(C) दीवाली
(D) संक्राति

12. सगुण भक्ति का अर्थ क्या है?
13. सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत किसने की थी?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B) बलबन ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) इल्तुतमिश ने

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग कब और कहां रखी?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) बंबई, 1885
(B) लाहौर, 1929
(C) खेड़ा, 1917
(D) बंबई, 1947

15. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को किसने संगठित किया था?

(A) जेबी कृपलानी
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) अच्युत पटवर्धन
(D) जयप्रकाश नारायण