मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. भू-राजस्व की दर किसके शासनकाल में सर्वाधिक थी?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

2. किस सुल्तान ने कृषि हेतु नवीन विभाग की स्थापना की?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

3. रानी पद्मावती का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 10वीं-11वीं सदी के मेवाड़ में
(B) 13वीं-14वीं सदी के मध्य सिंहल देश में
(C) 14वीं-15वीं सदी के मध्य चित्तौड़गढ़ में
(D) 15वीं सदी के मेवाड़ में

4. भित्ति मेहराब प्रणाली का प्रयोग सबसे पहले किस मकबरे में हुआ?

(A) इल्तुतमिश के मकबरे में
(B) अलाई दरवाजा में
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
(D) हुमायूँ के मकबरे में

5. दाग और हुलिया प्रथा किसने प्रारम्भ की थी?

(A) इल्तुतमिश द्वारा
(B) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(C) बलबन द्वारा
(D) फिरोज शाह तुगलक द्वारा

6. दिल्ली के किस सुल्तान ने राजा के दैवीय उत्पत्ति सिद्धांत पर जोर दिया?

(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन

7. दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना किसने की?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) बहलोल लोदी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) मुबारक शाह

8. मोहम्मद तुगलक को किस इतिहासकार ने पागल कहा था?

(A) आर.सी. जौहरी
(B) शफात अहमद खान
(C) माउंटस्टुअर्ट एल्फिंस्टन
(D) आगा मेंहदी हुसैन

9. गयासुद्दीन तुगलक का मकबरा कहां है?

(A) दिल्ली
(B) बिहार
(C) औरंगाबाद
(D) आगरा

10. गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कैसे हुई थी?

(A) भवन गिरने से
(B) षड्यंत्र के माध्यम से
(C) युद्ध में
(D) चौगान क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने से

11. हौज खास का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) शाहजहॉं
(D) मोहम्मद तुगलक

12. अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है?

(A) कुतुबमीनार
(B) जामा मस्जिद
(C) ताजमहल
(D) लालकिला

13. अलाई दरवाजा किसने बनवाया था?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक

14. यह अपने को सिकंदर ए सानी कहता था?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक

15. सिकंदर ए सानी की उपाधि किसने ली?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक